बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में एनजीओ करेंगे मदद-महानिदेशक

राष्ट्रीय स्तर के एनजीओ की मदद लेने की तैयारी, महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने जारी किए आदेश

लखनऊ, विशेष संवाददाता । बुनियादी शिक्षा में बच्चों की पढ़ाई लिखाई में गैर सरकारी संगठन मदद करेंगे। राष्ट्रीय – स्तर के बड़े एनजीओ को शिक्षक संकुल की बैठकों में बुलाया जाएगा और उनकी मदद ली जाएगी। सभी शिक्षक संकुल के सदस्यों को अपने स्कूलों को जुलाई 2023 तक निपुण स्कूल बनाना है। इसके लिए एक दर्जन से ज्यादा प्रतिष्ठित एनजीओ को पत्र भेजा गया है।

महानिदेशक स्कूल शिक्षक विजय किरन आनंद ने इस संबंध में सभी जिलों का निर्देश भेजा गया है कि शिक्षक संकुल की बैठकों में इनके प्रतिनिधियों को बुला कर यथासंभव मदद ली जाए। इसमें श्री अरबिन्दो सोसाइटीए सम्पर्क फाउण्डेशन, प्रथम एजूकेशन फाउण्डेशन, अमेरिकन इण्डिया फाउण्डेशन, साइट सेवर्स इण्डिया, शिव नादर फाउण्डेशन, फाउण्डेशन टू एडूकेट गर्ल्स, ग्लोबली रूम टू. रीड, फोस्टर एण्ड फोर्ज फाउण्डेशन, इण्डिया एजूकेशन कलेक्टिव एनजीओ के प्रतिनिधि मदद करेंगे। शिक्षक संकुल के सदस्यों को अपने स्कूलों को निपुण बनाना है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply