NEET-UG Exam 2021: NTA ने जारी किया NEET परीक्षा का एडमिट कार्ड, समस्या समाधान के लिए जारी किया हेल्पलाइन नम्बर।
Highlights NTA नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (UG) 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया NTA ने जारी किया हेल्प लाइन नम्बर।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (UG) 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया।
जिन स्टूडेंट ने नीट यूजी 2021 के लिए आवेदन किया था, वे अपना एडमिट कार्ड NTA की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों को ध्यान देना है कि एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा, बल्कि उन्हें वेबसाइट से अपने रजिस्ट्रेशन संख्या और जन्म तिथि की सहायता से अपना NEET (यूजी) 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।
NTA ने जारी किया हेल्प लाइन नम्बर:
अगर किसी भी छात्र को नीट (यूजी) 2021 के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में समस्या होती है तो वह NTA द्वारा जारी किये गये हेल्प लाइन नम्बर 011-40759000 पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकता है।
देश के 202 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी NEET की परीक्षा:
नीट (यूजी) 2021 का आयोजन देश के 202 शहरों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर रविवार 12 सितंबर 2021 को दोपहर 2:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
दिशा-निर्देशों का करें पालन:
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश पत्र में दिये गये दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें। अधिक जानकारी के लिए छात्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करें।
ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे नीट यूजी 2021 एडमिट कार्ड:
◆ NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
◆ नीट पीजी 2021 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
◆ रजिस्ट्रेशन संख्या दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
◆ एडमिट कार्ड डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
◆ एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ले लें।