Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

NAS-2021 // साल भर क्या पढ़ा, 12 को होगी परीक्षा


NAS-2021 // साल भर क्या पढ़ा, 12 को होगी परीक्षा

वाराणसी:- महामारी काल में बिना परीक्षा दिए दो कक्षाएं पास करने वाले बच्चों को 12 नवंबर को एक इंतिहान से गुजरना होगा। शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर देश भर में 733 जिलों में एक साथ नेशनल एसेसमेंट सर्वे कराया जा रहा है। वाराणसी में इस टेस्ट के लिए 218 स्कूलों को चुना गया है।

इनमें सीबीएसई के अलावा आईसीएससी, परिषदीय और माध्यमिक स्कूल भी शामिल है। परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। देशभर में यह पर सर्वे कराने की जिम्मेवारी सीबीएसई को दी गई है। प्रश्न पत्र एनसीईआरटी ने तैयार किए हैं। परीक्षा में कक्षा-3,5 और 8 के विद्यार्थियों से पिछली कक्षाओं के सिलेबस यानी 2, 4 और 7 कक्षाओं के प्रश्न पूछे जाएंगे। टेस्ट का मकसद ऑनलाइन कक्षाओं में कितना सीखा के साथ ही परीक्षा ना देने के कारण उनकी पढ़ाई पर पड़े असर की जांच करना भी होगा।

सीबीएसई की तरफ से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार प्रत्येक क्लास के छात्रों के बैच बनाने हैं सीबीएसई की कोऑर्डिनेटर और सनबीम प्रधानाचार्य डॉ गुरमीत कौर ने बताया कि परीक्षा के दौरान महामारी प्रोटोकॉल का भी कड़ाई से पालन किया जाएगा। बनारस से चुने गए 218 स्कूलों में परीक्षा की तैयारियां परीक्षा देने वाले छात्रों से एक सर्वे फॉर्म भी भरवाया जाएगा। कक्षा-3 और 5 के पेपर 90 मिनट और कक्षा आठ के पेपर 120 मिनट के होंगे। 8 के पेपर में विज्ञान से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाएंगे। और छोटी कक्षा में भाषा सामान्य ज्ञान और सामान गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे परीक्षा की निगरानी के लिए cbse में हर जिले में एक नोडल प्रभारी और एक सेक्टर प्रभारी भी तैनात किए हैं।


Exit mobile version