कन्या सुमंगला योजना में बार-बार फार्म भरने से मिलेगी मुक्ति

लखनऊ:- अब गरीब बेटियों को सरकारी मदद के लिए बार-बार फार्म भरने से मुक्ति मिलेगी। योजना के तहत पूरे वर्ष फार्म भरने की सुविधा रहेगी। राज्य सरकार अभिभावकों के पक्ष में कन्या सुमंगला योजना के नियमों में बदलाव करने जा रही है। इसकी धनराशि भी बढ़ाकर 25 हजार करने का ऐलान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर चुके हैं।संशोधनों को कैबिनट की मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा। कन्या सुमंगला योजना का लाभ छह स्तरों पर मिलता है। जन्म, सभी टीकाकरण पूरा होने, कक्षा एक, कक्षा छह, कक्षा नौ और कक्षा 12 पास करने के बाद उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने पर अनुदान दिया जाता है। विभिन्न चरणों को मिलाकर कुल 15 हजार रुपये सरकार दे रही है।

अभी तक हर चरण के लिए आवेदक को अलग-अलग आवेदन करना होता था लेकिन अब एक बार आवेदन करने पर अगले चरण के लिए वह स्वत: पात्र हो जाएगी। हर चरण पर सरकार सत्यापन करवाएगी।अभी हर श्रेणी के लिए फार्म भरने की अलग-अलग समय सीमा है लेकिन इसमें भी ढील देते हुए पूरे वर्ष आवेदन किए जा सकेंगे। अभी आवेदक को 10 रुपए का पात्रता संबंधी शपथपत्र देना होता है लेकिन अब सरकार अभिभावकों को केवल घोषणापत्र देना होगा। वहीं राष्ट्रीयकृत या ग्रामीण बैंक में खाते के अलावा पोस्ट आफिस के खाते को भी मान्यता दी जाएगी। वहीं सरकार आधार सीडिंग को भी अनिवार्य करने जा रही है। अभी विवरण में केवल आधार नंबर दर्ज किया जाता है। आधार नंबर की सीडिंग के बाद जो विवरण दिखेगा, उसी के आधार पर लाभार्थी का विवरण दर्ज किया जाएगा।

कुल लाभार्थी-11.57 लाख

कुल मदद-15 हजार रुपये/लाभार्थी


Leave a Reply