Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों की गिनती शुरू, जूनियर में रिजल्ट के बाद जल्द होगी नियुक्तियां।


सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों की गिनती शुरू, जूनियर में रिजल्ट के बाद जल्द होगी नियुक्तियां।

अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों के संबंध में जानकारी मांगी गई है इसकी जानकारी एक सप्ताह के भीतर निदेशालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करानी है। इस कार्य में किसी तरह की शिथिलता ना बरतने की चेतावनी दी गई है।सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक पर के लिए भर्ती प्रक्रिया गतिमान है। इसके लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकरण की ओर से लिखित परीक्षा भी कराई जा चुकी है।

अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ललिता प्रदीप ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है कि पूर्व में उपलब्ध कराए गए अधियाचन के परीक्षणोपरांत प्रदर्शित रिक्तियो के सापेक्ष निर्धारित प्रारूप में अधियाचन विद्यालयवार, वर्गवार, आरक्षणवार, व विषयवार सृजित पदों के सापेक्ष विवरण तैयार कर इस आशय से प्रेषित किया जा रहा है कि अपने कार्यालय में उपलब्ध अभिलेखों तथा संस्था के अभिलेखों से मिलान करते हुए अपने जनपद में उपलब्ध पदों रिक्तियों का पूरा परीक्षण कर ले। ताकि चयनित अभ्यर्थियों को कार्यभार ग्रहण कराने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो साथ ही जिस प्रारूप में आपको सूचना प्रेषित की जा रही है उसी प्रारूप में रिक्तियों का मिलान कर साफ कॉपी में अपने हस्ताक्षर युक्त और एक्सेल शीट में हार्ड कॉपी में सूचना तैयार कर 1 सप्ताह के भीतर निदेशालय के ईमेल पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें इसके अलावा आपके जनपद से संबंधित सूची में कौन-कौन से विद्यालय उच्चीकृत है।

संलग्न सूची मैं प्रदर्शित रिक्त के प्रति यदि किसी भी प्रकार का वाद न्यायालय में लंबित है तो उसकी सूचना स्पष्ट दे। उपरोक्त सूचना उपलब्ध कराने हेतु विद्यालय के लिंग पर उपलब्ध कराने के लिए वैसे कार्यालय की ओर से भरी जाए कि उसी संस्था के प्रबंधक से लिंक सूचना भवन के लिए कहा जाए। इस कार्य को पूरा करने में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए।


Exit mobile version