Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

BSA के द्वारा औचक निरीक्षण में मिले गैरहाजिर शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण



मुजफ्फरनगर: बीएसए मायाराम ने बुढ़ाना और खतौली ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई टीचर गैर हाजिर मिले, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

बीएसए ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय जोला नंबर एक सहायक अध्यापिका आरती आकस्मिक अवकाश पर तथा पूनम चौधरी अनुपस्थित मिली। अध्यापिका के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़ी सखावतपुर में 53 बालकों के सापेक्ष 28 बच्चे मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय बिटावदा में 83 बच्चों में से 21 बच्चे मिले। प्राथमिक विद्यालय बिटावदा में 115 बच्चों के सापेक्ष 60 बालक बालिकाएं मिले। प्राथमिक विद्यालय बिटावदा – 2 में पंजिका में हर्षवर्धन के हस्ताक्षर थे। निरीक्षण के समय वह मौजूद नहीं पाए गए। जिस पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कंपोजिट विद्यालय रामपुर 161 बच्चों में से 120 बालक बालिकाएं मिले।


Exit mobile version