इनकम टैक्स रिटर्न फाइल को लेकर आयकर विभाग की जरूरी सूचना यहां चेक करें पूरी डिटेल
लखनऊ: इनकम टैक्स रिटर्न फिलिंग आयकर विभाग ने करदाताओं से वित्त वर्ष 2020 21 के लिए अपने आयकर रिटर्न (ITR) जल्द से जल्द दाखिल करने का आग्रह किया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड सीबीडीटी ने बताया कि नए ITR पोर्टल पर अब तक 2 करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं विभाग के अनुसार नए आईडी पोर्टल पर आ रही ज्यादातर कठिनाइयां अब दूर कर ली गई हैं आयकर विभाग के अनुसार सभी ITR अब ई-फाइलिंग के लिए उपलब्ध है।
CBDT के एक बयान में कहा है कि मूल्यांकन वर्ष 2021-22 के दौरान अब तक दो करोड़ से अधिक ITR दाख़िल किए गए हैं जिनमें ITR-1 व ITR-2 की हिस्सेदारी से 86% है। यह उत्साह जनक बात है कि 1.70 करोड़ से अधिक itr इलेक्ट्रॉनिक तरीके से सत्यापित किये जा चुके हैं। इनमें से 1.49 करोड़ का सत्यापन आधार कार्ड आधारित वन टाइम पासवर्ड OTP के माध्यम से हुआ है उल्लेखनीय है कि आधार ओटीपी से ही सत्यापन समेत इसके अन्य तरीके बेहद महत्वपूर्ण हैं इस सत्यापन के बाद ही आयकर विभाग रिटर्न के पात्र करदाताओं को उनके बैंक खातों में रिटर्न की रकम जारी करता है। आयकर विभाग ने बताया है कि
सत्यापित ITR-1 व ITR-4 के ऐसे करीब 1.06 करोड़ की प्रोसेसिंग हो चुकी है इसके तहत अब तक वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 36.22 लाख मामलों में return किया जा चुका है वही ITR-2 व ITR-3 की प्रोसेसिंग का काम जल्द शुरु किया जाएगा।
बता दें कि पहले इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की लास्ट डेट 30 सितंबर 2021 थी। जिसे 31 दिसंबर 2021 तक आगे बढ़ा दिया गया है केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आयकर दाताओं को 3 महीने का अतिरिक्त समय देने का फैसला किया था आईटी कंपनी इंफोसिस के द्वारा तैयार किए गए इनकम टैक्स के नए पोर्टल में खराबी के कारण इस बात का अंदाजा पहले से लगाया जा रहा था कि आयकर तारीख बढ़ाई जा सकती है।
इनकम टैक्स विभाग ने नया पोर्टल लांच किया है और इसमें लगातार दिक्कतें आ रही हैं जिसकी वजह से करदाताओं के लिए आइटीआर फाइलिंग प्रोसेस पूरा करना मुश्किल हो गया है इस साल सरकार ने दूसरी बार इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की ड्यू डेट आगे बढ़ाई है।