Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

IAF Recruitment 2021: भारतीय वायुसेना में निकली बम्पर भर्ती, ग्रुप सी सिविलियन के पदों पर हो रही भर्ती, 10वी पास अभ्यर्थी भी कर सकते है आवेदन


 IAF Recruitment 2021: भारतीय वायुसेना में निकली बम्पर भर्ती, ग्रुप सी सिविलियन के पदों पर हो रही भर्ती, 10वी पास अभ्यर्थी भी कर सकते है आवेदन

           सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है। भारतीय वायु सेना ने ग्रुप सी सिविलियन के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत 10वीं कक्षा पास कर चुके युवा भी आवेदन के पात्र हैं। 10वीं पास की योग्यता रखने वाले और भारतीय वायु सेना (IAF) का हिस्सा बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। 

इंडियन एयरफोर्स की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ के अपने 174 रिक्त पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की गई है। इसके तहत कुक, एलडीसी, स्टोर कीपर, पेंटर, अधीक्षक, और अन्य कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार रिक्तियों और योग्यता की विस्तृत जानकारी इस खबर में पढ़ सकते हैं। वहीं, योग्य एवं पात्र उम्मीदवार अधिसूचना में उल्लेखित किसी भी वायु सेना स्टेशन पर ऑफलाइन मोड के माध्यम से उपरोक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

           उम्मीदवार रोजगार समाचार पत्र में इस भर्ती विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों (यानी दो अक्तूबर) के भीतर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार वायु सेना आधिकारिक वेबसाइट पर IAF Recruitment 2021 की अधिसूचना की पढ़ एवं डाउनलोड कर सकते हैं। 

 इन पदों में निकली है भर्ती

◆ बढ़ई (एसके) -03 पद

◆ कुक -23 पद

◆ मल्टी टास्किंग स्टाफ – 103 पद

◆ हाउस कीपिंग स्टाफ – 23 पद

◆ लोअर डिवीजन क्लर्क – 10 पद

◆ स्टोर कीपर – 06 पद

◆ पेंटर – 02 पद

◆ अधीक्षक (स्टोर) – 03 पद

◆ मेस स्टाफ – 01 पद


10वीं पास भी हैं आवेदन के पात्र:-

          भारतीय वायुसेना ग्रुप सी सिविलियन मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती 2021 के तहत 10वीं से लेकर स्नातक करने वाले अभ्यर्थी एयर फोर्स के रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी आवेदकों की आयु सीमा, न्यूनतम योग्यता, दस्तावेज और प्रमाण- पत्र के संदर्भ में गहन जांच की जाएगी। इसके बाद, पात्र उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलावा पत्र जारी किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

यह है चयन प्रक्रिया:-

         सभी आवेदनों की आयु सीमा, न्यूनतम योग्यता, दस्तावेज और प्रमाण पत्र के संदर्भ में जांच की जाएगी। जांच में सही पाए जाने पर आगगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके बाद, पात्र उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलावा पत्र जारी किए जाएंगे। योग्य उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। लिखित परीक्षा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होगी।


Exit mobile version