परिषदीय विद्यालय में छात्रा की पिटाई मामले में हेडमास्टर सस्पेंड, बिना यूनिफार्म आने पर पूर्व प्रधान ने की थी पिटाई

भदोही । यूपी के भदोही जिले के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मानिकपुर में बिना यूनिफार्म आई दलित छात्रा की पिटाई के मामले में आखिरकार हेडमास्टर पर गाज गिर गई । सोमवार को उन्हें डीएम के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने निलंबित कर दिया । हेडमास्टर चंद्रजीत दूबे को बीआरसी से अटैच कर दिया गया है । इधर , पूर्व प्रधान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह – जगह दबिश दे रही है । 22 अगस्त को पूर्व माध्यमिक विद्यालय मानिकपुर में 8 वीं की छात्रा अंजली बिना यूनिफार्म के स्कूल आई । छात्रा की मां का आरोप था कि पूर्व प्रधान मनोज दूबे ने यूनिफार्म न पहनने पर उसकी बेटी की पिटाई की और जातिसूचक शब्दों से गाली दी ।

डीएम ने मामले को स्वतः संज्ञान में लेते हुए जांच कमेटी गठित की । एसडीएम भदोही चंद्रशेखर , बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी लालजी ने शुक्रवार को जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी । जांच रिपोर्ट में पूर्व प्रधान के खिलाफ शिकायत सत्य पाई गई । रिपोर्ट में बताया गया कि पूर्व प्रधान मनोज दूबे आए दिन विद्यालय में अनावश्यक रूप से आते है और ताक – झांक करते हैं । कक्षाओं में जाकर बच्चो को डराते- धमकाते हैं । इससे बच्चों के मानसिक स्तर पर भी बुरा प्रभाव है । हेडमास्टर ने भी मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से नहीं की । जिसको लेकर प्रधानाध्यापक चंद्रजीत दूबे की लापरवाही सामने आई । डीएम के निर्देश पर बीएसए ने सोमवार को हेडमास्टर चंद्रजीत दूबे को निलंबित कर दिया । वहीं दूसरी ओर पूर्व प्रधान मनोज दूबे की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस कई स्थानों पर दबिश दी , लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग सका ।


Leave a Reply