Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

Free Laptop & Smartphone // दिसंबर के प्रथम सप्ताह से विद्यार्थियों को मिलने लगेंगे लैपटॉप और स्मार्टफोन, आपूर्ति का शेड्यूल तय


दिसंबर के प्रथम सप्ताह से विद्यार्थियों को मिलने लगेंगे लैपटॉप और स्मार्टफोन, आपूर्ति का शेड्यूल तय

लखनऊ:- प्रदेश में स्नातक परास्नातक तकनीकी शिक्षा मेडिकल शिक्षा के विद्यार्थियों और कौशल विकास व एमएमएसपी की योजनाओं के प्रशिक्षणार्थियों सहित कुल 68,30,837 युवकों के लिए अच्छी खबर। योगी सरकार की घोषणा के अनुसार दिसंबर के प्रथम सप्ताह से इन विद्यार्थियों के लिए टैबलेट और स्मार्टफोन का मुफ्त वितरण प्रारंभ कर दिया जाएगा। टेंडर के माध्यम से जो भी कंपनियां चयनित होगी उनके लिए आपूर्ति का शेड्यूल भी शर्तों में शामिल किया गया है।

लाभार्थियों का चयन संबंधित शिक्षण या अन्य संस्थान के प्रमुख और विभागाध्यक्ष के माध्यम से किया जाएगा। सरकार ने साफ किया है कि योजना में उन्हीं का चयन किया जाएगा जिन्हें सरकार स्कूलों के विद्यार्थियों को छोड़कर की किसी अन्य योजना से टेबलेट या स्मार्टफोन नहीं मिले हैं अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास अरविंद कुमार ने बताया कि टेंडर पहले ही जारी किए जा चुके हैं। नवम्बर के अंत तक टेंडर प्रक्रिया पूरी करके आपूर्तिकर्ता कंपनियों या फर्मों को चयनित कर लिया जाएगा। दिसंबर के प्रथम सप्ताह से आपूर्ति होने के साथ ही वितरण भी शुरू किया जाएगा।


Exit mobile version