Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

मानव संपदा पोर्टल से खुली फर्जीवाड़े की पोल एक ही नाम के दो जिलो में मिले शिक्षक, अंतिम नोटिस जारी, होगी वेतन वसूली


मानव संपदा पोर्टल से खुली फर्जीवाड़े की पोल एक ही नाम के दो जिलो में मिले शिक्षक, अंतिम नोटिस जारी, होगी वेतन वसूली

लखीमपुर खीरी: मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों का पूरा विवरण दर्ज किया गया है इस पोर्टल पर दो शिक्षक एक ही नाम एक ही पिता का नाम व एक ही उम्र के मिले हैं। इसमें एक लखीमपुर खीरी जिले में तैनात है तथा दूसरा बलिया जिले में तैनात है। उधर शिक्षक भर्ती की जांच STF करती है। STF ने इसको लेकर पत्र लिखा है। इस पर BSA कार्यालय से शिक्षक को 20 सितंबर 2021 को पत्र लिखा गया। इसमें 5 अक्टूबर को बुलाया गया शिक्षक कार्यालय में पहुंचा लेकिन कोई लिखित उत्तर नहीं दिया। दिए गए पते पर जब पत्र भेजा गया तो वह वापस आ गया अब अंतिम नोटिस जारी की गई है।

बीएसए डॉ0 लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय मढ़िया अमीर नगर में तैनात शिक्षक देवेंद्र यादव को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स लखनऊ को पत्र भेजा गया था। बताया गया कि देवेंद्र यादव पुत्र चंद्रिका यादव जन्म तिथि 1 जनवरी सन 1965 है। इसी नाम , इसी पिता का नाम और इसी जन्म तिथि का एक शिक्षक बलिया जिले में तैनात है। खीरी जिले में तैनात शिक्षक के अभिलखो की जांच के लिए नोटिस देकर जवाब मांगा गया था। शिक्षक ने कोई लिखित जवाब नहीं दिया। जो पता दर्ज कराया था उस पर रजिस्टर्ड डाक से नोटिस भेजी गई। जो अवतरित होकर वापस आ गई, इस पर शिक्षक को अंतिम नोटिस जारी की गई है। इसमें एक सप्ताह का समय दिया गया है नोटिस में यह भी कहा गया है कि एक सप्ताह में जवाब ना देने फर्जी जव कूटरचित अभिलेखों व प्रमाण पत्रों के आधार पर नियुक्ति प्राप्त करने के कारण सेवा समाप्त कर दी जाएगी। दिया गया वेतन ही वसूल आ जाएगा।


Exit mobile version