लखनऊ: विधानसभा चुनाव के लिए प्रति पोलिंग बूथ 1500 के बजाए 1200 वोटर का मानक तय किये जाने के बाद राज्य में बढ़े पोलिंग बूथों की वजह से नये मतदान केन्द्रों की संख्या भी बढ़ी है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर बढ़े पोलिंग बूथों और नए मतदान केन्द्रों संबंधित आंकड़े संकलित किए जा रहे हैं। इसी के साथ सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से यह रिपोर्ट भी मांगी जा रही है कि उनके जिलों में जितने नये मतदान केन्द्र बने हैं वहां पेयजल, बिजली, रैम्प, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं हैं या नहीं।ज्यादातर यह नये मतदान केन्द्र शिक्षण संस्थानों व सामुदायिक केन्द्रों में ही बनाये गये हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को यह भी निर्देश जारी किये गये हैं कि जिन मतदान केन्द्रों पर उपरोक्त बुनियादी सुविधाएं अगर उपलब्ध नहीं हैं तो उनकी व्यवस्था समय रहते करवा ली जाए। प्रदेश के अपर निर्वाचन आयुक्त डा.ब्रम्हदेव राम तिवारी ने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए कलाकारों, संस्कृति कर्मियों का भी सहयोग लिया जाएगा। दिव्यांगजनों, युवाओं और महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा वोटर लिस्ट में शामिल करने और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने के बाबत जिंगल, गीत बनाए जाएंगे।