Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

12 नवंबर को होगी “नेशनल अचीवमेंट सर्वे” के तहत ‘लर्निंग आउटकम’ की परीक्षा


12 नवंबर को होगी नेशनल अचीवमेंट सर्वे के तहत लर्निंग आउटकम की परीक्षा

शाहजहांपुर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट ददरौल में नेशनल अचीवमेंट सर्वे के तहत नामित फील्ड इन्वेस्टिगेटर के पहले चरण का प्रशिक्षण हुआ। नेशनल अचीवमेंट सर्वे के तहत लर्निंग आउटकम परीक्षा पूरे प्रदेश में 12 नवंबर 2021 को प्रस्तावित है।

इसके पूर्व नेशनल अचीवमेंट सर्वे की परीक्षा 2017 में हुई थी प्रत्येक 3 वर्ष पर होने वाली नेशनल अचीवमेंट सर्वे की परीक्षा 2020 में प्रस्तावित थी। लेकिन महामारी के कारण तब यह परीक्षा नहीं हो सकी। परीक्षा कराने के लिए नामित सभी फील्ड इन्वेस्टिगेटर जो मूल रूप से ARP, शिक्षक संकुल, एसआरजी, प्रशिक्षु और विभिन्न संस्थानों के प्रवक्ता हैं। इनको डायट प्रवक्ता प्रशिक्षण प्रभारी अतुल कुमार शुक्ला के द्वारा लर्निंग आउटकम परीक्षा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों की सूचना जानकारी विस्तार से दी गई है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जिले के 203 विद्यालयों का चयन किया गया है इन विद्यालयों में परीक्षा कराने के लिए 305 फील्ड इन्वेस्टिगेटर को नामित किया है परीक्षा कक्षा-03, 05,08 और 10 के विद्यार्थियों से संबंधित है। परीक्षा कराने के लिए प्रत्येक विद्यालय में फील्ड इन्वेस्टिगेटर के अलावा एक और आब्जर्वर को भी नामित किया गया है। इस दौरान डायट प्रवक्ता शशांक पांडेय,अरुण कुमार,जमाल अख्तर, अंजली भारती, अमन कुमार, अजीत कुमार मिश्रा, सुभाष चंद्र सिंह आदि का सहयोग रहा।


Exit mobile version