आधार सत्यापन 46.88 फीसदी ही हुआ

लखनऊ:- परिषदीय विद्यालयों में नए बच्चों के नामांकन और आधार सत्यापन में दिलचस्पी न लेने वाले लखनऊ के 246 परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन रुकेगा। विभाग द्वारा इनके खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। बीईओ ने सम्बंधित एसडीआई को आदेश जारी कर कार्रवाई के लिए कहा है। लखनऊ में अभी तक आधार सत्यापन का काम 46.88 फीसदी हो पाया है।

इसमें सबसे ज्यादा मोहनलालगंज के 109 विद्यालय शामिल हैं।बीएसए विजय प्रताप सिंह ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत छात्र और छात्राओं के नामांकन और आधार सत्यापन हेतु सभी बीईओ के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया। जिसमें आधार सत्यापन काम सिर्फ 46.88 फीसदी हो सका।शिक्षक बच्चों के नामांकन और आधार का सत्यापन प्ररेणा और डीबीटी ऐप में फीड करने में रुचि नहीं ले रहे हैं। इसलिए अभी तक 50 फीसदी भी काम नहीं कर हो सका है। बीएसए ने इस काम में फिड्डी 246 स्कूलों के शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं।


Leave a Reply