Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

यूपी: 72 विभागों के कर्मियों ने ₹10000 बोनस की मांग की


यूपी: 72 विभागों के कर्मियों ने ₹10000 बोनस की मांग की

लखनऊ: जवाहर भवन इंदिरा भवन में 72 विभागों में तैनात 8000 कर्मियों को दीपावली पर सरकार से बड़ी आस है कर्मचारी महासंघ ने इस बार दिवाली पर बढ़ती महंगाई के बीच 3000 के बजाय ₹10000 बोनस दिए जाने की मांग सरकार से की है इस संबंध में शुक्रवार को महत्वपूर्ण बैठक सतीश कुमार पांडे की अध्यक्षता में हुई जिसमें दीपावली के पावन पर्व पर बोनस को लेकर चर्चा की गई महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडेय तथा महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि महासंघ पूर्व वर्षों से लगातार मांग करता रहा है कि दीपावली पर राज्य कर्मचारियों को मिलने व वाले बोनस की राशि 3 हजार से बढ़ाकर 10000 की जाए इस महंगाई के दौर में मिलने वाली धनराशि को बढ़ाया जाए। जिससे दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए। महासंघ ने इस संबंध में एक पत्र मुख्यमंत्री को लिखकर बोनस की राशि ₹10000 कर देने की मांग की है।

परिवहन विभाग कर्मचारियों ने मांगा 7000 बोनस

उत्तर प्रदेश संभागीय परिवहन कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष लव कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार की भारती राज्य सरकार भी जल्द दीपावली पर बोनस देने की घोषणा करें इस बार राज्य सरकार 3000 के बजाय ₹7000 बोनस दे इस संबंध में एक पत्र जल्द ही परिवहन आयुक्त को सौंपा जाएगा।

परिवहन निगम ने बकाया महंगाई भत्ते की मांग की

परिवहन निगम कर्मचारी संगठनों ने इस बार दीपावली पर बकाया महंगाई भत्ते की मांग की है। रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश मिश्रा ने बताया कि जुलाई 2017 में महंगाई भत्ता बकाया है ऐसे में दीपावली पर बोनस के बजाए बकाया महंगाई भत्ता की मांग की गई है।


Exit mobile version