Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

मुख्य न्यायाधीश को धमकी मत दीजिये, अदालत से बाहर जाएं…..


मुख्य न्यायाधीश को धमकी मत दीजिये, अदालत से बाहर जाएं…..

नई दिल्ली:- उच्चतम न्यायालय में गुरुवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान माहौल तब बेहद तल्ख हो गया, जब मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष विकास सिंह के बीच तीखी बहस हो गई। बात इस हद तक पहुंच गई कि मुख्य न्यायाधीश ने वरिष्ठ वकील को धमकी नहीं देने और अदालत छोड़ने का निर्देश जारी कर दिया। मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने नाराजगी जताते हुए कहा, अदालत में ऊंची आवाज में बात नहीं कर सकते। दरअसल, एससीबीए अध्यक्ष विकास ने मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की पीठ के समक्ष बताया कि वह पिछले छह महीने से वकीलों के चैंबर के लिए जमीन आवंटन मामले को सूचीबद्ध कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बार की ओर से माफी मांगी। सिंह इस केस के सूचीबद्ध नहीं होने पर नाराजगी जाहिर कर रहे थे, लेकिन धीरे-धीरे यह मुद्दा आक्रामक बहस में बदल गया। बाद में शिवसेना के मामले में कोर्ट में मौजूद वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने बार की ओर से पीठ से माफी मांगी।


Exit mobile version