बच्चों के खाते में पैसा भेजने में ढिलाई पर डीएम साहब ने जताई नाराजगी

संडवा चंद्रिका:- डीएम द्वारा गठित जांच टीम को स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बच्चों के खाते में आनलाइन पैसा भेजने के काम में ढिलाई दिखी । इस पर जांच टीम के अगुवाई कर रहे बीईओ हरिनाथ सिंह ने नाराजगी जताई और सभी प्रधानाध्यापकों को जल्द से जल्द बच्चों के खाते में पैसा भेजने का निर्देश दिया । प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पठन – पाठन के साथ विद्यालयों के भौतिक सत्यापन के लिए डीएम द्वारा जांच टीम गठित की गई है ।

यह टीम तीन दिन संडवा चंद्रिका ब्लाक के सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर वहां के पठन पाठन का जायजा लेगी । मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी हरिनाथ सिंह ने प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर , उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर , विद्यालय अर्जुनपुर , कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय पूरे परमेश्वर , प्राथमिक विद्यालय पूरे सेवक राय सहित अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया । बच्चों के खाते में आनलाइन पैसा भेजने का काम धीमा होने पर प्रधानाध्यापकों को तीन दिन का समय दिया । कहा कि जिन बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना है , उन्हें ब्लाक संसाधन केंद्र पर लेकर आए ।


Leave a Reply