डीबीटी की धनराशि से महरूम हो सकते हैं जिले के 5863 बच्चे

आधार सत्यापन न होने से परेशानी

लखनऊ । जिले में परिषदीय विद्यालयों के करीब 5,863 बच्चे ऐसे हैं जिनका और उनके अभिभावकों का आधार सत्यापन फंसा हुआ है । डीबीटी के माध्यम से परिषदीय स्कूलों के बच्चों के अभिभावकों के खाते में विभाग की ओर से धनराशि जमा कराई जा रही है । ऐसे में आधार सत्यापन न होने के चलते इन बच्चों के अभिभावक विभाग की योजनाओं से महरूम रह सकते हैं ।

डीबीटी के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय विद्यालयों अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों के खाते 1200 रुपये की धनराशि जमा कराई जा रही है । यह धनराशि यूनिफॉर्म , जूते – मोजे , बस्ता , स्वेटर खरीदने के लिए मुहैया कराई जा रही है । डीबीटी एप पर पंजीकृत छात्रों का ब्योरा है लेकिन अब भी 5,863 बच्चे ऐसे हैं जिनका और उनके अभिभावकों आधार सत्यापित नहीं हो पाया है । बीएसए अरुण कुमार ने बताया , आधार में त्रुटियां होने से सत्यापन समस्या को शिक्षक , अभिभावकों से मिलकर सुधार करवाया जा रहा है ।


Leave a Reply