Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

DBT MONEY TRANSFER: डीबीटी के लिए अभिभावक अपने बैंक खाते का लेनदेन रखें अपडेट, नहीं तो हो सकती है समस्या


DBT MONEY TRANSFER: डीबीटी के लिए अभिभावक अपने बैंक खाते का लेनदेन रखें अपडेट, नहीं तो हो सकती है समस्या

लखीमपुर खीरी: बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को निशुल्क ड्रेस, जूता-मोजा,स्वेटर, स्कूल बैग आदि खरीदने के लिए शासन द्वारा धनराशि अभिभावकों के खाते में भेजी जानी है DBT के जरिए यह धनराशि छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के बैंक खाते में सकुशल पहुंच जाए इसलिए अभिभावकों को अपने बैंक खाते का लेनदेन चालू रखना होगा ।

इसलिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों से अपील की है कि बैंक खाता अपडेट रखें और 2 माह से लेनदेन नहीं किया है तो लेनदेन करके खाता सही करवा ले। यदि बैंक खाते की KYC अपडेट नही है तो अपना आधार कार्ड पैन कार्ड लगाकर KYC अपडेट करा ले।


Exit mobile version