आधार नहीं होने से 14 हजार बच्चों के अभिभावकों के खाते में नहीं पहुंचे रुपये

राजधानी के परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत हैं एक लाख 95 हजार बच्चे

लखनऊ:- राजधानी के परिषदीय विद्यालयों के 14 हजार बच्चों के आधार कार्ड का सत्यापन न होने से इन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा। अभिभावकों ने इन बच्चों का अभी तक आधार नहीं बनाया है। जिसकी वजह से इन डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खातों में रुपये नहीं भेजे जा सकेंगे। शिक्षक विभाग ने ऐसे अभिभावकों से अपील की है कि वह जल्द से जल्द बच्चों का आधार कार्ड बनाकर स्कूल में मुहैया करा दें।

बीएसए विजय प्रताप सिंह के मुताबिक शहर व ग्रामीण के परिषदीय विद्यालयों में एक लाख 95 हजार छात्र और छात्राएं पंजीकृत हैं। इनमें करीब 92 फीसदी बच्चों के आधार का सत्यापन कार्य पूरा हो चुका है। करीब 14 हजार बच्चों व उनके अभिभावकों के आधार कार्ड अभी तक नहीं सत्यापित नहीं हो पाए हैं। आधार का सत्यापन नहीं होने से इन बच्चों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी के जरिये धनराशि नहीं भेजी जा पा रही है। लिहाजा ऐसे अभिभावक अपना व बच्चों का आधार कार्ड पोस्ट आफिस, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय व जन सुविधा केन्द्रों पर जाकर बनवा लें ताकि सरकारी योजनाओं की धनराशि उनके खाते में भेजी जा सके।


Leave a Reply