बेसिक शिक्षा विभाग: पौने दो करोड़ से ज्यादा खातों में आज 1100-1100 रूपये भेजेगे सीएम योगी, परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को मिलेगा लाभ

निष्ठा FLN 3.0 प्रशिक्षण की दीक्षा लिंक  

निष्ठा मॉड्यूल-03 की आकलन प्रश्रोत्तरी का हल कुल-40 प्रश्न  

निष्ठा Module-04 की गतिविधि के प्रश्नों का हल  

निष्ठा मॉड्यूल-04 की आकलन प्रश्नोत्तरी का हल 40 प्रश्नों के उत्तर

लखनऊ: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रदेश के करीब पौने दो करोड़ छात्र-छात्राओं के माता/पिता/अभिभावकों के खाते में 1100-1100 रुपए भेजने का शुभारंभ करेंगे। यह रुपए ऐसे लोगों को मिलेंगे जिनके बच्चे पर परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत हैं। लखनऊ में आयोजित समारोह में सीएम योगी ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करेंगे।

डीबीटी के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक के छात्र छात्राओं को स्कूल ड्रेस, बैग, जूता-मोजा व स्वेटर आदि के लिए 1100 रुपये दिए जाएंगे। इनमें 2 जोड़ी यूनिफार्म के लिए ₹300 प्रति यूनिफॉर्म- ₹600, स्वेटर के लिए ₹200, स्कूल बैग के ₹175, जूते-मोजे के लिए ₹125 दिए जाएंगे। बच्चों के अभिभावकों के बैंक अकाउंट की फीडिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है शनिवार को उद्घाटन के बाद खातों में धनराशि ट्रांसफर हो जाएगी।

बेसिक शिक्षा विभाग ने निशुल्क यूनिफॉर्म जूते मोदी स्वेटर व स्कूल गए कि धनराशि छात्र छात्राओं के अभिभावकों के खाते में भेजने के लिए Prerana DBT App सितंबर में लांच किया गया था। सभी अभिभावकों का आधार कार्ड के साथ डाटा इसमें शामिल किया गया है ।

प्रदेश के प्राइमरी व जूनियर स्कूल के 1.80 करोड़ विद्यार्थियों को धनराशि दी जानी है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा अनामिका सिंह ने पिछले दिनों आदेश जारी करते हुए कहा था कि सभी अभिभावकों से सहमति पत्र लेते समय उन्हें सूचित किया जाए कि यदि उनके बैंक खाते निष्क्रिय हैं तो उन्हें यथाशीघ्र सक्रिय कराया जाए और उसकी आधार सीडिंग अनिवार्य होगी।

सभी अभिभावक अपने खाते आधार नंबर से जुड़वा कार सक्रिय करवा लें। प्रधानाध्यापक को सारे विद्यार्थियों व अभिभावकों के ब्योरे वेरीफाई करने का जिम्मा भी दिया गया था। इसके लिए चित्र समेत यूजर मैनुअल भी जारी किया गया था इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारियों को डाटा का परीक्षण का काम दिया गया। डाटा को प्रेरणा पोर्टल से पीएफएमएस प्रारूप पर डाउनलोड कर सत्यापन का काम हुआ।


Leave a Reply