DBT // परिषदीय विद्यालयों के 42,758 बच्चों का डेटा रिजेक्ट, नही पहुंचे खाते में 1100 रुपये
मिर्जापुर:- परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत 42758 छात्र-छात्राओं के खातों का डाटा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विकसित साफ्टवेयर ने रिजेक्ट कर दिया है। जिसके चलते छात्र छात्राओं के अभिभावकों के खाते में ड्रेस,बैग, स्वेटर, जूता मोजा खरीदने के लिए 1100 रुपए की धनराशि खातों में नहीं पहुंची है।
कारण 3 महीने से इन खातों में ट्रांजैक्शन नहीं हुआ था। अथवा इनके अभिभावकों का बैंक खाता उनके आधार कार्ड से लिंक नहीं है। राहत की बात यह है कि ऐसे बच्चों के अभिभावकों को एक बार फिर आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक कराने का एक और अतिरिक्त मौका दिया जा रहा है। समय रहते आधार कार्ड बैक खाते से लिंक करा लेते हैं। तो योजना का लाभ मिल सकेगा। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले बच्चों को सरकार ने 2 जोड़ी ड्रेस, एक स्वेटर, 1 जोड़ी जूता, 2 जोड़ी मोजा तथा एक स्कूल बैग प्रदान कर रही है।
अभी तक यह धनराशि विद्यालय समिति के खाते में भेजी जाती थी। जिससे थोक में पूरा सामान खरीद कर बच्चों को वितरित किया जाता था। इस वर्ष से सरकार सीधे बच्चों के अभिभावकों के बैंक खाते में धनराशि भेज रही है जिले के 1806 परिषदीय विद्यालयों में 298312 बच्चे अध्यनरत है। अभिभावकों के बैंक खाते में धन भेजने के लिए DBT एप्प पर फीडिंग करते हुए लगभग 206451 बच्चों के अभिभावकों के खातों का वेरिफिकेशन कराया जा चुका है। इसमें से 142616 खातों में धनराशि भी भेजी जा चुकी है जबकि 42,758 खातों को पीएसएमएस में रिजेक्ट कर दिया है विभाग फिर से ऐसे बच्चों को चिन्हित कर रहा है जिससे उनका आधार कार्ड लिंक कराया जा सके।