डीएलएड बैक पेपर में 16686 फेल, 65% अभ्यर्थी सफल
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन D.El.Ed बैक पेपर बैक पेपर की परीक्षा का परिणाम वेबसाइट पर जारी कर दिया है इसमें अलग-अलग सत्र के 2 सेमेस्टरों में कुल 16686 अभ्यर्थी फेल हो गए हैं। इनमें जो दूसरी बार फेल हुए हैं अब वह प्रशिक्षण से बाहर हो जाएंगे। यह बैक पेपर परीक्षा सितंबर माह में कराई गई थी।
D.El.Ed 2018 बैच के प्रति सेमेस्टर बैक पेपर में 65% अभ्यर्थी सफल हुए हैं परीक्षा नियामक प्राधिकरण कार्यालय ने डीएलएड प्रथम व तृतीय सेमेस्टर बैक पेपर का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया 2018 बैच के तृतीय सेमेस्टर में 33793 अभ्यर्थी शामिल हुए जिनमें से 21969 सफल है 11785 फेल हो गए इसी प्रकार डीएलएड 2017 तृतीय सेमेस्टर बैक पेपर में सम्मिलित 8060 प्रशिक्षुओं में से 5824 (72.25) फ़ीसदी पास और 2224 फेल हैं 2018 बैच के प्रथम सेमेस्टर बैक पेपर में सम्मिलित 10969 पशुओं में से 8286 (75.54%) पास और 2666 फेल है वहीं डीएलएड 2017 बैच प्रथम सेमेस्टर बैक पेपर में शामिल 220 प्रश्नों में से 202 पास और 18फेल हैं।