CTET Updates: समय से भरें सीटीईटी के फॉर्म, वर्ना दूसरे राज्य में पड़ेंगे केन्द्र

Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे! 

केंद्रीय और नवोदय विद्यालय समेत उत्तर प्रदेश की शिक्षक भर्ती में मान्य केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के लिए समय से फॉर्म भर लें नहीं तो परीक्षा देने दूसरे राज्य जाना पड़ेगा।

सीटीईटी जुलाई 2023 सत्र की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के लिए 27 अप्रैल से 27 मई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिसंबर 2022 सत्र से पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर केंद्र आवंटित करना शुरू किया था।

यही कारण था कि पिछली बार यूपी के लिए निर्धारित संख्या पूरी होने के कारण सीबीएसई ने हजारों अभ्यर्थियों को मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार आदि के शहरों में केंद्र आवंटित कर दिया था। यूपी में केंद्र नहीं मिलने के कारण बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने परीक्षा ही छोड़ दी थी। ऐसे में आवेदन के लिए अंतिम समय तक इंतजार करने वालों को इस बार भी नुकसान हो सकता है।

इस बार सहारनपुर में भी होगी परीक्षा सीटीईटी इस बार सहारनपुर में भी होगी। सीबीएसई ने दिसंबर सत्र में 21 जिलों में परीक्षा कराई थी। अबकी 22 जिलों में परीक्षा होगी। सहारनपुर जिला बढ़ाया गया है और यहां 2403 सीटों का कोटा है। इस बार यूपी के 22 शहरों में 4,31,746 अभ्यर्थियों का कोटा निर्धारित किया गया है। पिछली बार 21 जिलों में पहले 5,02,748 सीटें निर्धारित थी। सीटें भरने के बाद संख्या बढ़ाकर 5,29,206 कर दी गई थी।

वाराणसी – प्रयागराज की सीटें चार दिन में फुल

प्रयागराज। सीटीईटी जुलाई और अगस्त 2023 में कराई जाएगी। मजे की बात है 27 अप्रैल को आवेदन शुरू होने के चार दिन में ही रविवार दोपहर तक प्रयागराज और वाराणसी समेत कई जिलों में प्राथमिक स्तर की सीटीईटी की सीटें फुल हो गई थीं। प्रयागराज की 36036, वाराणसी की 35236, अयोध्या 8509, गाजीपुर 5005 व बलिया की 3604 सीटों का कोटा भर चुका है। अब इन जिले के अभ्यर्थियों को दूसरे जिलों में परीक्षा देने जाना पड़ेगा। समय से फॉर्म नहीं भरा तो दूसरे राज्य भी जाना पड़ सकता है। हालांकि इन जिलों में उच्च प्राथमिक स्तर की कुछ सीटें बाकी है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply