Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

खुशखबरी // CSJMU ने शुल्क किया माफ, छात्रों को फ्री में मिलेगी डिग्री


खुशखबरी // CSJMU ने शुल्क किया माफ, छात्रों को फ्री में मिलेगी डिग्री

कानपुर:- छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय CSJMU के लाखों छात्र-छात्राओ के लिए अच्छी खबर है। वर्ष 2020 या इससे पहले पास होने वाले छात्रों को डिग्री के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। सिर्फ घर मंगाने के लिए कोरियर का ₹200 शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।

सीएसजेएमयू से प्रतिवर्ष 4 से 5 लाख छात्र-छात्राएं विभिन्न पाठ्यक्रमों की पढ़ाई पूरी कर निकलते हैं। विश्वविद्यालय से डिग्री लेने का शुल्क अभी तक ₹800 था। वर्ष 2013 से पहले के छात्रों को 1300 रुपये डिग्री शुल्क देना होता था साथ ही ₹200 घर तक डिग्री पहुंचाने का चार्ज था।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के निर्देशानुसार कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की अगुवाई में परीक्षा समिति में डिग्री का शुल्क माफ करने का फैसला लिया गया है। विश्वविद्यालय में करीब 10 लाख से अधिक डिग्रियां बनी रखी हैं। जिन्हें संबंधित छात्र छात्राएं लेने नहीं आ रहे हैं। रजिस्ट्रार डॉ अनिल कुमार यादव ने बताया कि छात्रों को आवेदन करना होगा और डिग्री उनके घर पहुंच जाएगी। वर्ष 2007 से अब तक के छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे इससे पहले के छात्रों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा।


Exit mobile version