Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

परिषदीय शिक्षकों को जल्द मिलेगा बढ़ा हुआ डीए (महंगाई भत्ता)


परिषदीय शिक्षकों को जल्द मिलेगा बढ़ा हुआ डीए (महंगाई भत्ता)

लखनऊ:- यूपी के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत बेसिक शिक्षा परिषद के सभी शिक्षकों कर्मचारियों को जल्द बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता DA मिलने की उम्मीद है। अभी हाल में ही केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत सभी कर्मचारियों को 31% DA महंगाई भत्ता की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा की जा चुकी है। हम आपको यह भी बता दें कि बेसिक शिक्षकों तथा अन्य राज्य कर्मचारियों को अभी यह 28 फ़ीसदी मंगाई भत्ता सरकार द्वारा दिया जा रहा है।

संक्षिप्त में विवरण नीचे दिया जा रहा है।

वर्तमान में मिलने वाला महंगाई भत्ता 28%

एक जुलाई 2021 से बढ़ा दिए जाने वाला DA (जो अभी बड़ा कर नहीं दिया गया है) 3%

कुल मिलना चाहिए 28 +3 = 31%

यह रुका हुआ डीए सरकार द्वारा जल्द ही घोषित किया जाएगा। यह अगले माह दिसंबर तक मिलने की उम्मीद है चुनाव के नजदीक होने से यूपी सरकार द्वारा इसका भुगतान राज्य कर्मचारियों के साथ ही साथ शिक्षकों को भी 31% डीए से वेतन देगी। आगामी वर्ष एक जनवरी 2022 से पुनः डीए के बढ़ने का टाइम आ जाएगा। लेकिन यह भी तय समय के दो-तीन महीने बाद ही घोषित हो पाएगा। पहले केंद्र बढ़ोतरी की घोषणा करती है उसके बाद धीरे-धीरे राज्य सरकारें भी अपने कर्मचारियों को लाभ देती हैं। इसलिए दो-तीन माह का समय लग जाता है पर यह निश्चित रहे सरकार डीए के साथ बकाया भी देती है।


Exit mobile version