बच्चों को राष्ट्रनायक और राष्ट्रद्रोही में अंतर सिखाएं शिक्षक-मुख्यमंत्री योगी, बच्चों को प्रार्थना सभा मे यह भी बताऐं कि कौन मित्र है और कौन शत्रु

यूनिफॉर्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूते और मोजे खरीद सकेंगे अभिभावक

कहा बच्चों को प्रार्थना सभा मे बताऐं कि कौन मित्र है और कौन शत्रु

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लगभग 1.2 करोड बच्चों के अभिभावकों के खाते में कुल 1320 करोड़ रुपए की धनराशि ऑनलाइन हस्तांतरित की। अभिभावक के खाते में 1100-1100 रुपये भेजें गए। वह इससे अपने बच्चे के लिए दो सेट यूनिफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग व जूते और मोजे खरीद सकेंगे।

पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम योगी ने शिक्षकों से अपील की कि वह विद्यार्थियों को राष्ट्रद्रोही और नायक में अंतर सिखाएं क्योंकि इस उम्र में बच्चों को सही गलत का बहुत ध्यान नहीं होता शिक्षक प्रतिदिन प्रार्थना सभा में हुए बताए कि कौन हमारा मित्र आए और कौन हमारा शत्रु।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विद्यालय में प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों के नाखून कटे हैं या नहीं, यूनिफार्म, जूते-मोजे आदि पहने हैं या नहीं इसे शिक्षक अवश्य चेक करें। संस्कार विहीन व शिष्टाचार विहीन शिक्षा गलत रास्ते पर ले जाती है। योगी ने कहा कि जिन अभिभावकों को 1100 रुपये की रकम दी गई है, वह उससे बच्चों के लिए स्वेटर, बैग, दो सेट यूनिफार्म व जूते और मोजे ही खरीदें। इसे सुनिश्चित कराने के जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक वासियों की होगी वह इसके लिए अभिभावकों के साथ बैठक करने मुख्यमंत्री ने कहा कि तकनीक के प्रयोग से भ्रष्टाचार पर बड़ा प्रहार हुआ है और पारदर्शिता आई है।

योगी बोले बीते साढ़े चार वर्ष में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों की सूरत और सीरत बदली है। सरकारी स्कूलों का रंग रोगन करने के साथ-साथ संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने कहा है कि इसी का नतीजा है कि वर्ष 2017 में प्रसिद्ध स्कूलों में 1.30 करोड़ विद्यार्थी पंजीकृत थे। और अब यह संख्या बढ़कर 1.80 करोड हो गई है अभी 60लाख विद्यार्थियों के अभिभावको के बैंक खाते का सत्यापन चल रहा है। जल्द उनके खाते में धनराशि हस्तांतरित की जाएगी। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सतीश चंद द्विवेदी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री गोयल, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार, व प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल मौजूद रहे।


Leave a Reply