छह से आठवीं के बच्चे पढ़ेंगे कंप्यूटर ग्राफिक्स

बच्चों के लिए छोटी कक्षा से ही रोजगारपरक शिक्षा को किया जा रहा शामिल

प्रयागराज। नई शिक्षा नीति में रोजगारपरक शिक्षा पर सबसे अधिक जोर दिया जा रहा है। इसको देखते हुए स्कूलों से लेकर विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थाओं के पाठ्यक्रम में बदलाव का क्रम शुरू हो गया है। ऐसे में प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में भी बच्चों के पाठ्यक्रम में जरूरी बदलाव किए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। अब कंप्यूटर ग्राफिक्स और चित्रकला की उपयोगिता रोजगार में देखते हुए कक्षा छह से आठवीं तक के बच्चों को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षा संस्थान की तरफ से कंप्यूटर ग्राफिक्स और चित्रकला विषय के व्यावसायिक उपयोग पर आधारित एक शिक्षक प्रशिक्षण मॉड्यूल का विकास किया गया है। इस मॉड्यूल के आधार पर

प्रशिक्षित होकर शिक्षक छात्र- छात्राओं को कंप्यूटर ग्राफिक्स और चित्रकला विषय के व्यावसायिक उपयोग के बारे में प्रशिक्षित करेंगे। इसमें कंप्यूटर ग्राफिक्स के प्राथमिक स्तर की जानकारियों को शामिल किया गया है, ताकि बच्चों को रोजगार परक शिक्षा मिल सके। पाठ्यक्रम में इसको शामिल करने का उद्देश्य बच्चों को शुरू से ही रोजगार परक शिक्षा देना है।

संस्थान के प्राचार्य नवक किशोर के मुताबिक इसका डिजाइन भी लगभग तैयार हो गया है। शिक्षकों के प्रशिक्षण का मॉड्यूल भी बन चुका है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के साथ पाठ्यक्रम में शामिल कर दिया जाएगा।


Leave a Reply