Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिल सकती है तीन बड़ी सौगाते…पढ़े पूरी खबर


नई दिल्ली: दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है केंद्रीय कर्मचारियों को इस महीने अर्थात दिवाली से पहले एक साथ तीन बड़ी सौगातें मिल सकती हैं पहली सौगात महंगाई भत्ते  DA से जुड़ी।

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए पहली सौगात, डीए (DA) में 3 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है दूसरी सौगात डीए एरियर को लेकर हो सकती है डीए एरियर को लेकर कर्मचारी संगठन और सरकार के बीच चल रही बातचीत का कोई नतीजा निकल सकता है वही तीसरी सौगात प्रोविडेंट फंड (PF) से जुड़ा है, इसके तहत पीएफ पर ब्याज दिवाली से पहले कर्मचारियों के खाते में जमा किया जा सकता है

महंगाई भत्ते DA में तीन परसेंट की हो सकती है बढ़ोतरी

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में अभी 3 फ़ीसदी की बढ़ोतरी होनी है आपको बता दें कि इस साल की दूसरी छमाही के लिए महँगाई भत्ता का ऐलान अभी तक नहीं हो सका है सरकार दो किस्तों में महंगाई भत्ता का ऐलान करती है पहला जनवरी और दूसरा जुलाई महीने में।

जनवरी 2021 में महंगाई भत्ता 4 फ़ीसदी बढ़ा था इसका ऐलान जुलाई में 11 फ़ीसदी बढ़ाए गए डीए में किया गया था साल 2020 से लगी रोक हटाने के बाद महंगाई भत्ता साथ 17 फ़ीसदी से बढ़कर 28 फ़ीसदी हो गया लेकिन अभी जुलाई 2021 का डीए बढ़ना बाकी है 3 फ़ीसदी महंगाई भत्ता बढ़ता है तो महंगाई भत्ता 28 फ़ीसदी से बढ़कर 31 फ़ीसदी हो जाएगा।

दरअसल AICPI इंडेक्स के आंकड़े आ चुके हैं इंडेक्स 121.7 पर पहुंच गया है ऐसे में जून 2021 के लिए बीए में 3 फ़ीसदी का इजाफा होना तय है जून 2021 के इंडेक्स में 1.1 अंक की बढ़ोतरी हुई है जिससे यह 121.7 पर पहुंच गया है।

डीए एरियर पर सरकार और कर्मचारी संगठनों के बीच बन सकती है बात

केंद्रीय कर्मचारियों का 18 महीने से पेंडिंग एरिया का मामला प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंच चुका है उम्मीद है कि प्रधानमंत्री दिवाली से पहले इस पर बड़ा फैसला ले सकते है ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार से पूरी उम्मीद है कि दिवाली से पहले महंगाई भत्ता उन्हें मिल जाएगा गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय ने रोना महामारी की वजह से मई 2020 में दिए बढ़ोतरी को 30 जून 2021 तक के लिए रोक दिया था

पीएफ (PF) के ब्याज का पैसा भी मिलेगा

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के छह करोड़ से ज्यादा अकाउंट होल्डर स्कोर दिवाली से पहले खाते में ब्याज की खुशखबरी मिल सकती है पीएफ खाताधारकों के बैंक खाते में जल्दी ही ब्याज का पैसा ट्रांसफर हो सकता है ईपीएफओ अपने ग्राहकों के खाते में 2020-21 के लिए जल्द ही ब्याज ट्रांसफर करने की घोषणा कर सकता है।


Exit mobile version