Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

सीबीएसई: ऑफलाइन मोड में होगी टर्म एक की परीक्षा, टर्म-1 और टर्म-2 का प्रैक्टिकल अलग-अलग होगा, यहां पढ़ें पूरी जानकारी


आदेश के मुताबिक पहले टर्म की प्रत्येक परीक्षा 90 मिनट की अवधि की होगी

बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। विद्यार्थियों को ओमआर सीट पर जवाब देना होगा

गोरखपुर: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित होने वाली पहले टर्म की परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। विस्तृत कार्यक्रम 18 अक्तूबर को जारी होगा। फिलहाल बोर्ड ने एक आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि पहले माइनर विषयों की परीक्षा होगी, उसके बाद प्रमुख विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसे लेकर बोर्ड का आदेश जिले के 117 स्कूलों में पहुंच गया है।आदेश के मुताबिक पहले टर्म की प्रत्येक परीक्षा 90 मिनट की अवधि की होगी। बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। विद्यार्थियों को ओमआर सीट पर जवाब देना होगा। शीतकालीन सत्र को ध्यान में रखते हुए परीक्षा सुबह 10.30 बजे के बजाय 11.30 बजे शुरू होगी। वहीं सभी श्रेणियों के स्टूडेंट्स के लिए प्रश्नपत्र को पढ़ने का समय 15 मिनट के बजाय पांच मिनट और यानी कुल 20 मिनट मिलेगा।प्रैक्टिकल परीक्षाएं टर्म परीक्षा समाप्त होने से पहले आयोजित की जाएंगी। गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड ने कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सत्र 2021-22 को टर्म परीक्षाओं में बांट दिया है। हर सत्र में लगभग 50 फीसदी पाठ्यक्रम पूछा जाएगा। पहले टर्म की परीक्षा नवंबर- दिसंबर तो दूसरी टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल में होंगी।

दसवीं के 114 और बारहवीं के 75 विषयों की होगी परीक्षा

सीबीएसई की ओर से दसवीं के 114 विषयों और बारहवीं में 75 विषयों की परीक्षा ली जाएगी। विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए बोर्ड ने सभी विषयों को मेजर और माइनर में विभाजित किया है। मेजर कोर्स सभी स्कूलों में पढ़ाए जाते हैं जबकि माइनर कोर्स हर विद्यालय में नहीं पढ़ाया जाता है। माइनर कोर्स की परीक्षा पहले कराए जाने से विद्यार्थियों को तैयारी के लिए अपेक्षाकृत अधिक समय मिल सकेगा।

सीबीएसई : टर्म-1 और टर्म-2 का प्रैक्टिकल अलग-अलग होगा

गोरखपुर। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए होने वाली आगामी परीक्षाओं के जिहाज से कई बदलाव किए हैं। इसमें दोनों ही कक्षाओं के इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल भी दो भागों में आयोजित किए जाएंगे। यानी टर्म-1 के लिए इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल परीक्षा अलग वहीं टर्म-2 के लिए भी अलग से आयोजित की जाएगी। इस बारे में बोर्ड का आदेश शहर के स्कूलों में आया है।बोर्ड वेबसाइट पर जारी मार्किंग स्कीम और शेड्यूल के मुताबिक प्रत्येक वर्ष 10वीं के लिए इंटरनल असेसमेंट 20 अंकों का होता है। इस वर्ष टर्म-1 के लिए 10 अंक और टर्म-2 के लिए 10 अंकों की परीक्षा होगी। 12वीं के कुछ विषयों में थ्योरी 70 अंकों की तो कुछ में 80 अंकों की होती है। प्रैक्टिकल 20 और 30 अंकों का होता है। यानी प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट में 15-15 या 10-10 अंकों में टर्म-1 और टर्म-2 में बांटा जाएगा। टर्म 1 की परीक्षा के लिए विस्तृत कार्यक्रम 18 अक्तूबर को जारी होगा।

बोर्ड की ओर से थ्योरी की परीक्षा दो बार लिए जाने के साथ ही प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट भी दो बार होंगे। शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों को इसकी सूचना दी जा रही है।-अजय शाही, अध्यक्ष


Exit mobile version