प्रयागराज : विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सहायक अध्यापक अजीत यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। जार्जटाउन पुलिस ने खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मौर्य की तहरीर पर अजीत के विरुद्ध चुनाव को प्रभावित करने, धमकी, आपत्तिजनक टिप्पणी करने सहित कई अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया है। खंड शिक्षा अधिकारी का आरोप है कि बहरिया विकास खंड स्थित कंपोजिट विद्यालय सराय ख्वाजा में अजीत यादव सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। मगर उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान एक राजनैतिक दल के प्रचार में संलिप्त थे और जनसभा, जनसंपर्क में सक्रिय रूप से भागीदार थे। इसी दौरान उन्होंने संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी की थी। जबकि उस वक्त चुनाव आचार संहिता लागू थी।

पुलिस का कहना है कि सहायक अध्यापक द्वारा मुख्यमंत्री पर की गई अशोभनीय टिप्पणी की शिक्षा विभाग में जांच हुई थी, जिसमें वह दोषी पाए गए थे। उसी आधार पर निलंबन की कार्रवाई हुई थी। अजीत का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। इंस्पेक्टर जार्जटाउन केएम सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया है। प्रकरण की विवेचना की जा रही है।


Leave a Reply