Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

देर से आना और पहले जाना: विद्यालय के समय से पहले की छुट्टी, 11 शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रतिकूल प्रविष्टि


देर से आना और पहले जाना: विद्यालय के समय से पहले की छुट्टी 11 शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रतिकूल प्रविष्टि

बागपत: परिषदीय स्कूलों में भले ही बेहतर शिक्षा देने का दावा किया जाता है परंतु शिक्षक शिक्षिकाएं सुधरने को तैयार नहीं है। वह विद्यालय में समय पर नहीं पहुंचते और वही समय से पहले छुट्टी करके घर चले जाते हैं। बीएसए के छापे में इसकी पोल खुल गई है इस तरह की लापरवाह शिक्षकों को बीएसए ने प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। उसकी रिपोर्ट सीडीओ व डीएम को भेजी है।

बीएसए राघवेंद्र सिंह बागपत के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में बीते 21 अक्टूबर की दोपहर 2:52 बजे पहुंच गए, उस वक्त बच्चों की छुट्टी की जा चुकी थी। और सभी कक्षाओं में ताले लटक रहे थे शिक्षिकाएं घर जाने के लिए विद्यालय से बाहर आ गई थी। इस तरह निर्धारित समय दोपहर 3:30 बजे से पहले स्कूल बंद कर दिया गया। बीएसए को स्कूल में देख शिक्षिकाओं ने दौड़ लगा दी इसलिए शिक्षक पुष्पेंद्र, शिक्षिका लता, रीनाराज, अर्चना चौधरी, अनामिका पांडे, मेनका को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। बीएसए राघवेंद्र सिंह ने कार्रवाई करने की रिपोर्ट सीडीओ व डीएम को भेजी है। दिल्ली निवासी शिक्षिकाओं के कारण अव्यवस्था खेकड़ा व बागपत ब्लॉक में अधिकतर शिक्षिकाएं दिल्ली से आती हैं उनमें से कुछ शिक्षिकाएं विद्यालयों में समय पर नहीं पहुंचते हैं तो वह स्कूल से जल्दी निकली निकल जाती हैं इस तरह उन शिक्षकों के कारण ही अव्यवस्था फैली हुई है। स्कूल की जल्दी छुट्टी करके जाने वाले शिक्षिकाओं में भी अधिकतर दिल्ली की रहने वाली है।


Exit mobile version