Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

Prerana DBT// बच्चों का डाटा फीड कराने में फेल बीईओ को एडी बेसिक ने फटकारा


बच्चों का डाटा फीड कराने में फेल बीईओ को एडी बेसिक ने फटकारा

प्रतापगढ़ : निशुल्क ड्रेस स्कूल बैग जूता मोजा और स्वेटर खरीद की धनराशि छात्र छात्राओं के अभिभावकों के खाते में भेजने के लिए डाटा फीडिंग कराने में फेल खंड शिक्षा अधिकारियों की क्लास लगी मंगलवार को दोपहर बीएसए ऑफिस पहुंची एडी बेसिक तनुजा त्रिपाठी ने ब्लॉक वार समीक्षा कर खंड शिक्षा अधिकारियों को फटकार लगाते हुए अविलंब डाटा अपलोड कराने को कहा है साथ ही स्कूलों का प्रतिदिन औचक निरीक्षण करने और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने को कहा है बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले 2,41,546 छात्रों के अभिभावकों के खाते में इस वर्ष ड्रेस स्कूल बैग जूता मोजा और स्वेटर की धनराशि ऑनलाइन भेजी जानी है।

खंड शिक्षा अधिकारियों से बच्चों का डाटा फीड कराने की जिम्मेदारी दी गई है मगर अभी तक जिले में महज 64% बच्चों का ही डाटा फीड हो पाया है इससे अफसरों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। मंगलवार को एडी बेसिक तनुजा त्रिपाठी, BSA कार्यालय में पहुंची और लगभग 3 घंटे तक मौजूद रहकर एक-एक ब्लॉक की समीक्षा की ।उन्होंने अभिलंब बच्चों की डाटा फीडिंग कराने को कहा है।


Exit mobile version