Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

BEO साहब छात्रों से पूछेंगे, विद्यालय में कैसी हो रही है पढाई-लिखाई


 BEO साहब छात्रों से पूछेंगे, विद्यालय में कैसी हो रही है पढाई-लिखाई

उत्तर प्रदेश:- यदि आपके फोन पर शिक्षा अधिकारी का फोन आए और वो आपके बच्चे की पढ़ाई लिखाई पर चर्चा करें तो चौंकिएगा नहीं। सरकार ने सभी शिक्षा अधिकारियों को नियमित रूप से छात्रों से और उनके अभिभावकों से बातचीत करने और पढ़ाई का अपडेट लेने की जिम्मेदारी भी दे दी है।

BEO से लेकर बड़े शिक्षा अधिकारी तक सभी स्कूलों की निगरानी तो करेंगे ही, साथ ही छात्रों से ऑफलाइन और ऑनलाइन पढ़ाई को भी अपडेट लेंगे।

शिक्षा सचिव राधिका झा के अनुसार, कोरोना की वजह से लंबे समय तक स्कूल बंद रहे हैं। इससे पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ा है। इसकी भरपाई के लिए पूरा विभाग सामूहिक रूप से तैयारी कर रहा है। अब प्रदेश में स्कूल पूरी तरह से खुल गए हैं। ऐसे में कोरोना सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शिक्षण को भी पूर्व की तरह सामान्य किया जाएगा।


Exit mobile version