Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बेसिक शिक्षको की पदोन्नति प्रक्रिया शुरू, सभी ब्लॉको से मांगा जा रहा वरिष्ठ शिक्षकों का डेटा


बेसिक शिक्षको की पदोन्नति प्रक्रिया शुरू, सभी ब्लॉको से मांगा जा रहा वरिष्ठ शिक्षकों का डेटा

निष्ठा FLN 3.0 प्रशिक्षण Module-03 & 04 की लिंक 

निष्ठा मॉड्यूल-03 की आकलन प्रश्रोत्तरी का हल कुल-40 प्रश्न  

निष्ठा Module-04 की गतिविधि के प्रश्नों का हल  

निष्ठा मॉड्यूल-04 की आकलन प्रश्नोत्तरी का हल 40 प्रश्नों के उत्तर

एटा: बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों के लिए खुशखबरी है वरिष्ठता सूची के आधार पर पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है इसको लेकर बीएसए ने सभी ब्लॉकों से शिक्षकों का विवरण मांगा है। शासन स्तर से बेसिक शिक्षा विभाग में जिले के वरिष्ठ शिक्षकों की सूची मांगी गई है।

जिसके बाद बीएसए संजय सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराई जाए। इस पर सभी ARP व  संकुल प्रभारियों ने वरिष्ठ शिक्षकों की जानकारी संबंधित beo को उपलब्ध करा दी है। जो सभी BEO से BSA तक नहीं पहुंची है।

साल 2016 के बाद से अब हो रही पदोन्नति:

बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की पदोन्नति अंतिम बार वर्ष 2016 में हुई थी। इसके बाद 2017 वाह 2018 में पदोन्नति की प्रक्रिया नहीं हो सकी। इसके बाद में महामारी की वजह से प्रक्रिया नहीं तय हो सकी। अब फिर से पदोन्नति की प्रक्रिया शुरु की गई है।

शासन स्तर से शिक्षकों की पदोन्नति के लिए सूची मांगी गई है शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है सूची तैयार होने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी।- संजय सिंह बीएसए


Exit mobile version