परिषदीय स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं होंगी दुरुस्त

कानपुर देहात:- परिषदीय स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं सुदृढ़ करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाकर सुविधाओं को सुदृढ़ कराएगा। डीजी स्कूली शिक्षा निदेशक ने सभी जनपदों के बीएसए को भेजे पत्र में स्कूलों में भौतिक सत्यापन कराने के साथ निर्धारित प्रारुप पर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए है।

बीते 26 मई को परियोजना कार्यालय में संपन्न हुई बैठक के बाद सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों की तर्ज पर मूलभूत सुविधाओं से संतृप्त करने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य कराएं जाने के निर्देश दिए गए थे। विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन कर स्कूलवार अधूरे कामों को समय से पूर्ण करने की बात कही गई। स्कूलों में मल्टीपल हैंडवॉश, दिव्यांग व बालिका शौचालय अगल-अगल बनाने के साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने 15 जून से अभियान संचालित किए जाने के निर्देश दिए है।


Leave a Reply