Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

B.Ed Councelling 2021: 25 तक होगा पूल काउंसलिंग का पंजीकरण


बीएड: 25 तक होगा पूल काउंसलिंग का पंजीकरण

लखनऊ: बीएड प्रवेश की काउंसलिंग के पहले चरण की प्रक्रिया में कुल 2,51,125 सीटों में से 1,64,188 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में पंजीकरण कराया था और 1,31,841 अभ्यर्थियों को सीट आवंटित हुई। अब 22 अक्टूबर से पूल काउंसलिंग के लिए पंजीकरण शुरू हो रहे हैं जो 25 अक्टूबर तक चलेंगे। पूल काउंसलिंग में पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थी 22 से 26 अक्टूबर तक च्वाइस-फिलिंग कर सकते हैं। पूल काउंसलिंग के सीट आवंटन का परिणाम 27 अक्टूबर को लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

पूल काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों को पूरी फीस जमा करनी होगी।

पूल काउंसलिंग में वे सभी अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं, जिन्होंने मुख्य काउंसलिंग में प्रतिभाग नहीं किया या मुख्य काउंसलिंग में उन्हें कोई सीट आवंटित नहीं हुई है या वे अभ्यर्थी जिन्हें मुख्य काउंसलिंग में सीट आवंटित हुई लेकिन वे बैलेंस फीस नहीं जमा कर सके।


Exit mobile version