Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बेसिक शिक्षा // पाँच साल से लगातार अनुपस्थित बेसिक शिक्षिका से जवाब तलब।


बेसिक शिक्षा // पाँच साल से लगातार अनुपस्थित बेसिक शिक्षिका से जवाब तलब।

निष्ठा FLN 3.0 प्रशिक्षण Module-03 & 04 की लिंक

निष्ठा मॉड्यूल-03 की आकलन प्रश्रोत्तरी का हल कुल-40 प्रश्न

  निष्ठा Module-04 की गतिविधि के प्रश्नों का हल। 

निष्ठा मॉड्यूल-04 की आकलन प्रश्नोत्तरी का हल 40 प्रश्नों के उत्तर

सुल्तानपुर:- कुड़वार ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नौगवां रायतासी की सहायक अध्यापिका प्रतिभा कश्यप 5 साल से स्कूल पढ़ाने नहीं गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से 6 अनुस्मारक कारण बताओ नोटिस जारी कर शिक्षिका से जवाब तलब किया लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है। बीएसए दीवान सिंह यादव ने गुरुवार को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।

बीएसए ने बताया कि कुड़वार ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नौगांवा रायतासी की सहायक अध्यापिका प्रतिभा कश्यप 01 दिसंबर 2017 से लगातार स्कूल नहीं आ रही है। बीईओ कुड़वार की ओर से बार-बार कारण बताओ नोटिस जारी की गई लेकिन प्रतिभा कश्यप ने विभाग की ओर से जारी किसी भी नोटिस का कोई जवाब देना उचित नहीं समझा। विभाग को कोई साक्ष्य नहीं देने से स्पष्ट है कि वह अध्यापक के पद पर कार्य करने के इच्छुक नहीं। उन्होंने अंतिम बार विद्यालय से लगातार अनुपस्थिति के बारे में साक्ष्य सहित एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। अगर जवाब नहीं मिला तो उनकी सेवा समाप्ति कर दी जाएगी।


Exit mobile version