Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

जल्द जारी होगी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की ‘Answer Key’


जल्द जारी होगी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की ‘Answer Key’

प्रयागराज: सूबे के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती के लिए 17 अक्टूबर को हुई परीक्षा के आंसर की जाल्द जारी किए जाएंगे। उम्मीद है कि ऑफिशियल वेबसाइट पर 21 अक्टूबर 2021 को आंसर की जारी कर दिए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश के 3049 ऐडेड जूनियर हाईस्कूलों में रविवार को दो पालियों में आयोजित की गई। एडेड जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक भर्ती के लिए रविवार को मंडल मुख्यालयों के 697 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें 80.38 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय के अनुसार 10 से 12.30 बजे की पाली में आयोजित सहायक अध्यापक/प्रधानाध्यापक (प्रथम प्रश्नपत्र) परीक्षा के लिए पंजीकृत 3,37,915 अभ्यर्थियों में से 2,72,380 (80.61 फीसदी) उपस्थित रहे। 65535 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं 2 से 3 बजे की पाली में आयोजित प्रधानाध्यापक (द्वितीय प्रश्नपत्र) के लिए पंजीकृत 19,559 अभ्यर्थियों में से 14,985 (76.61 प्रतिशत) उपस्थित रहे। द्वितीय प्रश्नपत्र में 4574 अनुपस्थित रहे। कुल पंजीकृत 3,57,474 अभ्यर्थियों में से 2,87,365 या 80.38 फीसदी उपस्थित रहे।

12 नवंबर को घोषित होगा परिणाम:
इस भर्ती परीक्षा का परिणाम 12 नवंबर को घोषित किया जाएगा। 21 अक्तूबर तक उत्तरमाला वेबसाइट पर जारी की जाएगी। 25 अक्तूबर तक साक्ष्यों के साथ ऑनलाइन आपत्ति लेंगे और 8 नवंबर तक आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 10 नवंबर को संशोधित उत्तरमाला वेबसाइट पर जारी होगी।


Exit mobile version