Prerana DBT

यूनिफॉर्म,बैग,स्वेटर व जूता-मोजा खरीदने को ‘AAP ने’ बेसिक शिक्षा मंत्री को भेजा चेक, कहा वो खुद इतनी रकम से यह सब खरीद कर दिखाएं


यूनिफॉर्म,बैग,स्वेटर व जूता-मोजा खरीदने को ‘AAP ने’ बेसिक शिक्षा मंत्री को भेजा चेक, कहा वो खुद इतनी रकम से यह सब खरीद कर दिखाएं

लखनऊ: आम आदमी पार्टी “AAP” ने दो सेट यूनिफार्म,बैग,स्वेटर, जूता और मौजा खरीदने के लिए परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं के अभिभावकों के खाते में भेजी गई 1100 रुपए की धनराशि पर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया।

सोमवार को आप के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह धनराशि नाकाफी है। उन्होंने कहा कि आप की ओर से बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ0 सतीश चंद्र द्विवेदी को 1100 रुपये का चेक भेज रहा हूं तो खुद इतनी रकम से यह सब खरीद कर दिखाएं।

राजधानी में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यूपी में गरीब विद्यार्थियों के साथ मजाक किया जा रहा है। उन्होंने यह धरना से बढ़ाकर ₹3000 किए जाने की मांग की। वहीं केंद्र सरकार से डीजल व पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की संजय सिंह ने कहा कि पेट्रोल व डीजल के नाम पर देश की जनता से 23 लाख करोड़ रुपए वसूले गए हैं। अगर जनता महंगाई से मुक्ति चाहती है तो फिर वह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जमानत जब्त कराएं।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button