परिषदीय विद्यालयों के 1.25 करोड़ बच्चों का आधार प्रमाणीकरण हुआ

लखनऊ:- :सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का आधार प्रमाणीकरण अब न्याय पंचायत संसाधन केन्द्रों पर होगा। यहां पर आधार नामांकन व अपडेशन के लिए शिविर लगाए जाएंगे। अभी तक 1.25 करोड़ बच्चों के आधार प्रमाणीकृत हो चुके हैं। प्रदेश के सरकारी व जूनियर स्कूलों में 1.90 करोड़ बच्चे पढ़ते हैं।

इन शिविरों में आधार बनवाने या फिर अपडेट करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। प्रति आधार निर्धारित धनराशि का भुगतान भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण श्रीटॉन इण्डिया लिमिटेड को किया जाएगा। ये शिविर श्रीटॉन इण्डिया लिमिटेड सभी 8249 न्याय पंचायत संसाधन केन्द्रों पर लगाएगा।


Leave a Reply