Prerana DBT

  Prerana DBT // डी•बी•टी• के माध्यम से ट्रांसफर की गई धनराशि के संबंध में लाभार्थी अभिभावकों से मा0 मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा IVR कॉल के माध्यम से फ़ीडबैक लिया गया, फ़ीडबैक से प्राप्त सूचना के आधार पर शेष लाभार्थियों को DBT धनराशि भुगतान की कार्यवाही के सम्बन्ध में, देखें आदेश


सभी BSA,BEO कृपया ध्यान दें:
मा० मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा DBT के लगभग एक लाख लाभार्थी अभिभावकों को IVR कॉल के माध्यम से फीडबैक लिया गया कि उन्हें DBT के तहत पैसा मिला कि नहीं मिला।
(उक्त समस्त अभिभावकों को यहां से पैसा भेजा जा चुका है जिस का संपूर्ण विवरण खंड शिक्षा अधिकारी/शिक्षक के पोर्टल/ऐप में उपलब्ध है) फिर भी लगभग 13 हजार अभिभावको ने कहा कि उन्हें पैसा नहीं मिला और उन्होंने
अपना खाता चेक कर लिया है।

अतः पत्र में निर्दिष्ट प्रक्रिया अपनाते हुए उक्त अभिभावकों से संपर्क कर प्रेषित भुगतान से उन्हें अवगत एवं सहमत करना सुनिश्चित करें ताकि शीघ्र ही प्रेषित इनके द्वारा सकारात्मक प्रतिपुष्टि दी जाए।

नोट- IVR कॉल से लिये गए फ़ीडबैक की अभिभावकों की पूरी सूची जनपद के विवरण के साथ उपलब्ध है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button