Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

69 हजार शिक्षक भर्ती नियुक्ति पत्र // 6696 शिक्षकों को दिवाली पर भी नहीं मिला नियुक्ति-पत्र


6696 शिक्षकों को दिवाली पर भी नहीं मिला नियुक्ति-पत्र

प्रयागराज:उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की काउंसलिंग में शामिल 6496 अभ्यर्थियों को 4 महीने बाद भी नियुक्ति नही मिल सकी है।

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने 29 अक्टूबर को सभी बीएसए को पत्र जारी कर 2 नवंबर 2021 को पदस्थापन के निर्देश दिए थे। इसके साथ 1 नवंबर तक शिक्षकों की सूची ऑनलाइन सत्यापित करने के निर्देश भी दिए थे। इसके बाद 4 महीने से तैनाती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों में उम्मीद जगी थी। लेकिन अभी तक तमाम जनपदों के बीएसए सही तरीके से सूची सत्यापित नहीं कर सके। इसके कारण पदस्थापन टालना पड़ गया। अब कब पदस्थापन होगा किसी को कुछ पता नहीं।

गौरतलब है कि इन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग जून के अंत में हुई थी 30 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लखनऊ में 5 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देना था। जिसका प्रसारण प्रत्येक जिले में होना था जिलों में मंत्री सांसद और विधायकों को नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करना था लेकिन अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा सका है।


Exit mobile version