Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 36 अध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक का रोका वेतन


निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 36 अध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक का रोका वेतन

सिद्धार्थनगर बर्डपुर व उसका बाजार विकास खंडबई अंतर्गत बेसिक विद्यालयों निरीक्षण में 24 शिक्षक , 11 शिक्षामित्र वचार अनुदेशक अनुपस्थित मिले सभी के विरुद्ध बीएसए कारवाई कर स्पष्टीकरण मांगा।

बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने 11 अगस्त को बर्डपुर उसका बाजार विकास खंड विद्यालय का निरीक्षण समस्त खंड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयक की ड्यूटी लगाकर कराया। बीएसए मंगलवार को जारी आदेश में बताया कि बर्डपुर विकास खंड में जूनियर भरवलिया व कपिलवस्तु और उसका में प्राथमिक केबटलियाँ बंद पाए जाने सभी स्टाफ का वेतन बाधित कर दिया गया जबकि मध्याह भोजन न बनने पर बर्डपुर सिंहोरहवा बुजुर्ग व उसका में लाकखाई स्थित विद्यालय के प्रभारी का वेतन अग्रिम आदेश तक रोका गया है। जूनियर दतरंगव कार्यरत शिक्षिका लगभग चार वर्ष से अनुपस्थित मिली । हालांकि वेतन तभी से रुका हुआ है और बीएसए ने सेवा समाप्ति का नोटिस भी दे रखा है ।

इसके अलावा बर्डपुर परसा में शिक्षामित्र पूनम पांडेय जनवरी से बहादुरपुर में शिक्षामित्र सरोज भारती कंपोजिट रमजाननगर शिक्षिका कल्पना सिर्फ प्राथमिक ककरहबा में शिक्षामित्र संगता पाल , कंपोजिट नंदनगर में शिक्षिका मीना व प्रीति राधा , फुलवरिय शिक्षामित्र नीलम , महरिया में शिक्षिका रोगा वर्मा मंगलपुर में शिक्षक अभिमन्यु गुप्ता , सिंहरवा बुजुर्ग में शिक्षिका अंकिता गुप्ता केवियापुर में अर्शक चौधरी ( भटौली में अतुल पांडेय, शिक्षामित्र कश्यप नंदनी पांडेय अलीगढ़वा में हरेंद्र सिंह , मधुबेनिया शिक्षामित्र प्रमिला श्रीवास्तवव अनुदेशक विध्यवासिनो सिसहनिया प्रियंका प्राथमिक बर्डपुर में आशेष कुमार , माधौनगर में अर्चना मजिगवां में आरती सिंह 11 जुलाई मिश्रौलिया में शिक्षामित्र विमला यादव , जमुहवन में पवन कुमार अरुण महादेव मिश्र में मोहित कुमार देवरा चौधरी में सुनीता रश्मि नगमा रामनगर में शिल्पी उपाध्याय शिक्षामित्र नीतू सिंह जूनियर सूर्यकुंडिया में श्यामला जौहर व अनुदेशक राम प्रकाश व महादेवा कुर्मी में रूबी देवी अनुपस्थित पाई गई । इनका अनुपस्थित तिथि का वेतन व मानदेय बाधित किया गया । उसका के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षामित्र शरिक ताकीजि पकड़ में अनुदेशक अनुपम दतरंगवा में अनुदेशक रामानंद कंपोजिट सजनी में शिक्षिका मोहिनी अनुपस्थित मिली । इनका अनुपस्थित दिवस का वेतन बाधित किया गया है । बीएसए ने बताया कि निरीक्षण का क्रम अभी जारी रहेगा ।


Exit mobile version