3% DA increased यूपी: महँगाई भत्ते (DA) में 3% बढ़ोत्तरी की योगी सरकार ने लगाई मुहर
लखनऊ: कल बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने 16 लाख राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों के लिए आज बड़ा फैसला लिया है उनको तोहफे के रुप में महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया है
यूपी सरकार कैबिनेट ने दी प्रस्ताव को मंजूरी अब 31 फ़ीसदी की दर से मिलेगा महंगाई भत्ता।
यूपी सरकार ने डीए में 3 फ़ीसदी की वृद्धि कर राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारियों, शिक्षको व पेंशनर्स को अब महंगाई भत्ता DA 31 फ़ीसदी होगा। इस बढ़त का सीधा फायदा राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को मिलेगा। गौरतलब है कि इस साल जुलाई में ही सरकार ने महंगाई भत्ता में 11 फ़ीसदी की बढ़त कर इसे 28 फ़ीसदी कर दिया था इससे पहले महंगाई भत्ता का भुगतान 17 फ़ीसदी की दर से किया जा रहा था।
क्यों हुई यह बढ़त
असल में लेबर मिनिस्ट्री ने AICPI ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के पीछे 3 महीनों के आंकड़े जारी किए गए थे इसमें जून जुलाई और अगस्त का नंबर शामिल था एआईसीपीआई इंडेक्स अगस्त में 123 अंक पर पहुंच चुका था इससे ही यह संकेत मिल गया कि महंगाई भत्ते में यूपी सरकार आगे और बढ़त कर सकती है इसके आधार पर ही राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तय होता है।
महंगाई भत्ते की बढ़त का असर दूसरे अलाउंस में भी
महंगाई भत्ता बढ़ने से दूसरे अलाउंस में भी वृद्धि होती है इसमें ट्रैवल एलाउंस और सिटी अलाउंस शामिल है वहीं रिटायरमेंट के लिए प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) और ग्रेजुएटी (Graduity) में भी बढ़ोतरी होगी।
एक साल में कम से कम इतने रुपए का मिलेगा लाभ
न्यूनतम सैलरी ₹18000 पर फायदे का गणित इस तरह से समझें
◆ कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹18000
◆ नया महंगाई भत्ता 31% की दर से ₹5580/महीना
◆ अब तक महंगाई भत्ता 28% की दर से ₹5040/महीना
◆ कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 5580-5040 = ₹540
सालाना सैलरी में इजाफा 540×12 = ₹6480/वर्ष