Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

मिड-डे-मील का दूध पीने के बाद बीमार पड़े 15 बच्चे


फतेहपुर: मिड डे मील का दूध पीने के बाद बीमार पड़े 15 बच्चे

निष्ठा FLN (3.0) प्रशिक्षण 2021, फेज-02, उत्तर प्रदेश
Module 01, 02 Launch
Start Date :15 October 2021, End Date: 31 October 2021, एक क्लिक पर जॉइन करे।

असोथर फतेहपुर: क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय  विधातीपुर में मिड डे मील का दूध पीने के बाद बच्चे बीमार पड़ गए। बुधवार को बीमार बच्चों की शनिवार को ज्यादा हालत बिगड़ी तो परिजनों ने सीएचसी पीएचसी व कस्बा के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को हमेशा की तरह बच्चों को दोपहर में मिड डे मील योजना के अंतर्गत दूध पीने के लिए दिया गया दूध पीने के बाद छात्रा मंजू, रोली, आशुतोष, शीलू देवी,लवकुश, इंगलेश, गोवर्धन, सारिका,सुनीता, संजना, लक्ष्मी, मानसी, मुस्कान, सुमित, कामता आदि बच्चे बीमार हो गए। इसके बाद से बच्चों ने स्कूल आना बंद कर दिया विद्यालय के सहायक अध्यापक गौरव त्रिवेदी ने बताया कि बुधवार को 134 को बच्चों को दिया गया था इनमें कुछ बीमार है यह समझ नहीं आ रहा है दूध में क्या कमी थी जिससे बच्चे बीमार पड़ गए।

BSA संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। एसडीएम सदर नंद प्रकाश मौर्या ने बताया प्रकरण की सूचना मिली है, वहाँ मौके पर जाकर पूरी पड़ताल करके रिपोर्ट दे।


Exit mobile version