Prerana DBT

DBT // जिले के 1.30 लाख छात्र-छात्राओं को अब भी स्कूल ड्रेस का इंतजार


जिले के 1.30 लाख छात्र-छात्राओं को अब भी स्कूल ड्रेस का इंतजार

गोरखपुर:- ठंड ने धीरे-धीरे अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। मगर अभी भी जिले के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत 1.30 लाख बच्चों को कोई स्कूल ड्रेस, बैग स्वेटर और जूता-मोजा का इंतजार है। शासन के निर्देश के बावजूद अभी तक 2.10 लाख विद्यार्थियों के अभिभावकों के खाते में ही धनराशि प्रेषित की जा सकी है।

ऐसे में शासन ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 30 नवंबर 2021 तक धनराशि को प्रेषित करने का निर्देश दिया है। इसके बाद से भी वहां के छात्रों के आधार कार्ड के सत्यापन के काम में तेजी लाई है।

जनपद के 2514 परिषदीय विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की कुल संख्या 3.40 लाख है। इन विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस, बैग, स्वेटर और जूता मोजा आदि के मद में 1100-1100 रुपये की धनराशि भेजी जानी है। शासन के निर्देश पर रविवार को अभिभावकों के बैंक खातों के सत्यापन की प्रक्रिया गतिमान है। बीते 6 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में प्रदेश भर के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के अभिभावकों के खाते में धनराशि प्रेषित की गई इसके तहत 2.10 लाख विद्यार्थियों के खाते में एक साथ धनराशि भेजी गई।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button