Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

यूपी में सरकार शिक्षा मित्रों के साथ कर रही नाइंसाफी


 यूपी में सरकार शिक्षा मित्रों के साथ कर रही नाइंसाफी

लखनऊ।उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार शिक्षा मित्रों के साथ नाइंसाफी कर रही रही है। संघ ने शिक्षा मित्रों के मानदेय में एक हजार रुपये की बढ़ोतरी को नाकाफी बताया है। रविवार को दारुलशफा में आयोजित संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में संघ ने शिक्षा मित्रों और शिक्षकों के हित में संघर्ष की आगामी योजना पर मंथन किया।संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि संकल्प पत्र में वादे के बाद भी योगी सरकार ने शिक्षा मित्रों की उपेक्षा की है।

 चार साल बाद मानदेय बढ़ाने का निर्णय किया है। इसमें केवल एक हजार रुपये बढ़ने से शिक्षा मित्रों को कोई राहत नहीं मिलेगी। जबकि सहायक अध्यापकों को हर वर्ष तीन से चार हजार रुपये की वेतन वृद्धि मिलती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षा मित्रों की समस्या समाधान के लिए उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में गठित कमेटी की रिपोर्ट को भी लागू नहीं किया है।


Exit mobile version