म्यूचुअल तबादले पर जिले में आए शिक्षकों को विद्यालय आवंटन का इंतजार
प्रयागराज: बेसिक शिक्षा विभाग में फरवरी में अंतरजनपदीय म्यूचुअल तबादले हुए थे। इसके तहत जिले में 109 शिक्षक आए। लेकिन सात माह बाद भी शिक्षकों को अब तक स्कूल आवंटन का इंतजार है। बीएसए कार्यालय में हस्ताक्षर के साथ ही इनकी नौकरी पूरी हो जाती है। उपस्थिति का सत्यापन होने के चलते पूरा वेतन मिल रहा है, जिसके चलते गुरुजी को भी कोई परेशानी नहीं है।
बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों की पूरी हुई। इसके तहत चयनित शिक्षकों का स्कूल आवंटन भी हो चुका है। म्यूचुअल तबादले के तहत आए शिक्षकों को अब विद्यालय आवंटन का इंतजार है। हालांकि अप्रैल महीने में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ने से इन शिक्षकों की विद्यालय में तैनाती का मामला ठंडे बस्ते में चला गया। कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप थमने के बाद परिषदीय स्कूल खुल
गए हैं। लेकिन इन शिक्षकों की तैनाती का मामला ठंडे बस्ते से अभी
तक बाहर नहीं आ पाया है।