Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

तिथि घोषित : इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाएं 18 अक्तूबर से


 तिथि घोषित : इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाएं 18 अक्तूबर से 


20 एवं 21 अक्तूबर को स्नातक, 27 को पीजीएटी-1 की प्रवेश परीक्षाएं


विश्वविद्यालय एवं संघटक कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी

प्रयागराज:इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) एवं संघटक महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए परीक्षाएं 18 अक्तूबर से शुरू होने जा रही हैं। विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं 27 अक्तूबर तक अलग-अलग तिथियों में आयोति की जाएंगी। विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रकोष्ठ की ओर से बृहस्पतिवार को प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया। प्रवेश परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी।हालांकि इविवि प्रशासन ने अभी पाठ्यक्रमवार परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी नहीं किया है। इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस) के तहत संचालित 11 पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं चार अलग-अलग तिथियों में आयोजित की जाएंगी। 18 अक्तूबर को पीजीएटी-2 और आईपीएस के कुछ पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं प्रवेश होंगी। ये परीक्षाएं पहली और दूसरी पाली में केवल ऑनलाइन मोड में होंगी। 20 अक्तूबर को पहली एवं दूसरी शिफ्ट में पीएजीएटी-2 के तहत संचालित पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में होंगी। वहीं, स्नातक (बीए, बीएएसी, बीकॉम, बीएफए, बीपीए), बीएएलएलबी, एमकॉम एवं एलएलएम की प्रवेश परीक्षाएं 20 एवं 21 अक्तूबर को पहली और दूसरी शिफ्ट में होंगी। ये परीक्षाएं ऑनलाइन एवं ऑफालाइन दोनों मोड में होंगी। इसके अलावा 22 अक्तूबर को पहली एवं दूसरी शिफ्ट और 23 अक्तूबर को पहली शिफ्ट में आईपीएस के तहत संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में होंगी। आखिर में 27 अक्तूबर को एलएलबी और पीजीएटी-1 के विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड में होंगी।

पीसीएस-प्री को ध्यान में रखकर तैयार किया गया कार्यक्रम:-

इविवि प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. आईआर सिद्दीकी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम आगामी छुट्टियों एवं पीसीएस-2021 की प्रारंभिक परीक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इविवि में नौ से 17 अक्तूबर तक छुट्टी रहेगी। 24 अक्तूबर को पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा है। ऐसे में विश्वविद्यालय की जिन प्रवेश परीक्षाओं में इंटरमीडिएट स्तर के अभ्यर्थियों को शामिल होना है, उनकी प्रवेश परीक्षाएं 24 अक्तूबर से पहले कराई जाएंगी और पीजीएटी-1 एवं एलएलबी की प्रवेश परीक्षाएं 27 अक्तूबर को होंगी। ताकि अभ्यर्थियों की पीसीएस परीक्षा की तैयारी प्रभावित न हो।

इविवि में प्रवेश के लिए 60 हजार से अधिक आवेदन:-

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) एवं संघटक महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए तीन अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। बृहस्पतिवार तक 128810 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए और इनमें से 60998 अभ्यर्थियों ने फीस जमा करते हुए आवेदन की प्रक्रिया पूरी की। स्नातक में प्रवेश के लिए सर्वाधिक 39068 अभ्यर्थियों, परास्नातक के लिए 12118, बीएएलएलबी एवं एलएलबी के लिए 8718 और इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के तहत संचालित यूजी एवं पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 1094 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। 

                        अमर उजाला नेटवर्क


Exit mobile version